देहरादून। संवाददाता। परेड ग्राउंड में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में मंगलवार को लोकगीतों की सुंदर झलक देखने को मिलेगी। राज्य के प्रसिद्ध लोक गायक व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजक उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय की उप निदेशक शैली डबराल ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में भरतवाण और उनके साथी अपनी प्रस्तुति देंगे।
बताया कि इसका उद्देश्य एक्सपो में दूसरे राज्यों से हिस्सा लेने पहुंचे बुनकरों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराना है। कहा कि एक्सपो में रेशम, कपास, चंदेरी, कपास आदि से बनीं साडिय़ां और सूट ग्राहकों को बेहद लुभा रहे हैं। इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड राज्य के बुनकरों द्वारा बनाए ऊनी उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है। इस दौरान मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा, एमएस नेगी, आरके मंमगई, कुंवर सिंह बिष्ट, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।