देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड बेरोजगार संघ की ओर से बुधवार को आठवें दिन भी अपनी माँगों को लेकर धरना स्थल ( परेड ग्राउंड ) पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये। उन्होंने आज मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकारी नौकरियों में सेवायोजन कार्यालय में नाम पंजीयन फिर लागू किया जाये। जिससे बाहरी लोग राज्य सरकार के तहत निकाली गई नौकरियों के लिए आवेदन पर रोक लग सकें।
बेरोजगार संघ के कार्यकर्ता बॉबी पंवार ने बताया कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक को देखते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने निर्णय लिया है कि कल सुबह 12ः00 बजे सचिवालय के बहार प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिससें अपनी माँगों को लेकर कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश लाने की बात की जाएगी।