देहरादून। ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से आम लोग परेशान रहे। ग्रामीण बैंकों में काम पूरी तरह ठप रहा। बाकी बैंकों में भी लेनदेन प्रभावित रहा। कई जगह एटीएम से कैश नहीं निकलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डाक सेवाओं पर भी हड़ताल का असर रहा। ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल में शामिल होने से ग्रामीण क्षेत्रों में डाक नहीं बंट पाई।
डाकघरों के काउंटरों पर दिनभर लोगों की लंबी लाइन रही। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन से जुड़े कर्मचारी गांधी पार्क के सामने एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रदेश महामंत्री जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है। आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्तियां की जा रही हैं। नये-नये निजी बैंकों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं।