स्वाइन फ्लू के 22 साल के संदिग्ध युवक की मौत

0
149


देहरादून। राजधानी और हरिद्वार में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू के 22 साल के संदिग्ध मरीज की श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में मौत हुई है। दो अन्य स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। एक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। बीते सप्ताह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में हरिद्वार से 22 साल का युवक भर्ती हुआ। बुखार के कारण मरीज के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। पेट में पानी भर गया था। मरीज की मंगलवार देर रात मौत हो गई थी। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से हुई है। अभी एलाइजा रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन जो लक्षण हैं, वे स्वाइन फ्लू के दिख रहे हैं।

स्वाइन फ्लू के दो अन्य संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों ही देहरादून के हैं। उनकी भी प्रारंभिक रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू आया है। हालांकि उन दोनों की भी अभी एलाइजा रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि एक अन्य देहरादून के मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

नाक का लगातार बहना, छींक आना।
कफ, कोल्ड और लगातार खांसी।
मांसपेशियों में दर्द या अकड़।
सिर में भयानक दर्द।
नींद न आना, ज्यादा थकान।
दवा खाने पर भी बुखार का बढ़ना।
गले में खराश का बढ़ते जाना।
फ्लू और सामान्य सर्दी में भेद कैसे करें?
जब सामान्य सर्दी लगती है तो वह जल्द ही ठीक भी हो जाती है लेकिन फ्लू होने पर वह जल्दी ठीक नहीं होता और उसका प्रभाव अधिक घातक होता है। शरीर में कमजोरी आ जाती है, भूख नहीं लगती और बुखार आता-जाता रहता है। सिरदर्द होता है और गले में जलन भी।

एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उसकी हालत गंभीर है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। दो अन्य भी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी एलाइजा रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
डॉ. एसके गुप्ता, सीएमओ

LEAVE A REPLY