श्रम विभाग से भत्ता न मिलने पर भड़कीं महिलाएं, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

0
619


देहरादून। कौशल विकास प्रशिक्षण का भत्ता नहीं मिलने पर महिलाओं ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने शीघ्र भत्ते का भुगातन करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

गुरुवार को डोईवाला, मोरोवाला, दीपनगर, विकासनगर और ऋषिकेश की महिलाएं नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों से महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि बोर्ड और निसबड संस्था ने उनको दो माह का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया था। प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को दो हजार रुपये भत्ता दिया जाता है। लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उनको भत्ता नहीं मिल पाया। जिन संस्थाओं को प्रशिक्षण कराने का काम सौंपा गया है था उनको भी भुगतान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY