विधानसभा स्पीकर ने दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

0
114


देहरादून। संवाददाता। तहसील परिसर में आज इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में 77 दिव्यांगजनों को शिविर कार्यक्रम के तहत सहायक उपकरण वितरित किए गए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल व्हील चेयर सहित कई अन्य उपकरण वितरित किए। इस दौरान दिव्यांग जनों के चेहरे पर एक अनोखी ख़ुशी देखने को मिली।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर आयोजित शिविर के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि समाज में सहयोग का वातावरण बने, लोग किसी दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक न उड़ाएं, तो आगे आने वाले दिनों में हमें सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

अग्रवाल ने कहा कि समाज के इस वर्ग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये तो वे कोयला को हीरा भी बना सकते हैं। समाज में उन्हें अपनत्व-भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आएं हैं। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह ही होना चाहिए कि दिव्यांगजनों को मानसिक रुप से सबल बनाना तथा अन्य लोगों में उनके प्रति सहयोग की भावना का विकास करना है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रेम लाल, तहसीलदार, रेखा आर्य, समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह, प्रधान विजय पंवार, आशीष शुक्ला, शशांक शुक्ला सहित कई दिव्यांगजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY