देहरादून। संवाददाता। डीआईजी फायर का पदभार ग्रहण करने के बाद एन.एस.नपलच्याल ने देहरादून में उत्तराखंड अग्निशमन एव आपात कार्यालय में प्रदेश के फायर सर्विस के अधिकारियों के साथ बैठक ली। नपलच्याल ने फायर से जुड़े हुए तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में चर्चा की।
मार्च से शुरू हो रहे फायर सीज़न और राज्य में बनने जा रहे नये फायर स्टेशनों के बारे में डीआईजी ने बताया की प्रदेश में 10 नये फायर स्टेशन बनने हैं जिनको लेकर भूमि के चयन और तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है, साथ ही फरवरी के आखिर से फायर सीज़न की तैयारियां करने के लिए फायर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-र्निदेश भी दिये गये हैं , जिससे फायर की आपदा से बचा जा सके।