देहरादून। सरकार की उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ नैनीसैनी हवाई पट्टी पर गुरुवार को पहली बार विमान पहुंचने पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत और यात्रियों का कुमाऊंनी रिवाज से स्वागत किया गया।
गुरुवार से पिथौरागढ़-देहरादून के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो गई है। सुबह करीब 11 बजे पहली बार यात्री विमान के यहां पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह था। यात्रियों के साथ वित्त मंत्री प्रकाश पंत के पहुंचने पर पहले उनका कुमाऊंनी रिवाज से स्वागत किया गया।स्थानीय छोलिया कलाकारों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। टर्मिनल भवन को फूल मालाओं से सजाया गया था। इसके बाद जैसे ही प्रकाश पंत टर्मिनल से बाहर निकले, उत्साहित लोगों ने उन्हें डोली पर बैठा लिया और ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें शहर ले गए। इससे पहले विमान के यहां पहुंचने को लेकर टर्मिनल के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे।