ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड 19 जनवरी को होगा

0
96


देहरादून। संवाददाता। स्कूल एजुकेशनल एंड एडमिसट्रेटिव सिस्टम्स (सीज) द्वारा ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड देने का आयोजन किया जा रहा है। यह अवार्ड सेरेमनी 19 जनवरी को होटल रमाडा में आयोजित की जायेगी। जहां देश भर से भारी संख्या में महिलाएं भाग लेगीं।

प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए सीज की निदेशक रीना त्यागी ने बताया कि यह अवार्ड समारोह उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक ऐसा मंच है जो सघर्ष के बावजूद अपने जीवन में सराहनीय काम करती है। उन्होने बताया कि अवार्ड रीजनल अफसर सीबीएसई देहरादून रनबीर सिंह व चेयरमेन स्टेट कमीशन उत्तराखण्ड विजया बर्थवाल द्वारा वितरित किये जायेगे।

बताया कि अवार्ड समारोह में भरत नाट्यम डांसर वीना अग्रवाल द्वारा स्वागत नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा। यह अवार्ड समारोह महिलाओं के दृष्टिकोण, पहल, इच्छा शक्ति और उनके द्वारा निभाई जाने वाली सर्वोपरि भूमिका को रेखांकित करता है। सम्मानित होने वाली कुछ प्रमुख महिलाओं में महाबानू मोदी कोटवाल, जयश्री शंकर टोडकर, वीना अग्रवाल, आरती आरूलदास सहित कई लोग शामिल है।

LEAVE A REPLY