देहरादून। संवाददाता। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नारायण प्लॉट, गुमानीवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने स्थानीय नागरिकों की एक सभा में घोषणा करते हुए कहा है कि नारायण प्लॉट क्षेत्र के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की सड़कें एवं 30 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। अग्रवाल ने कहा है कि नारायण प्लॉट क्षेत्र को जोड़ने वाला 400 मीटर लंबा मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराया जाएगा
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कैनाल मोटर मार्ग दुरुस्त करने के लिए 4.5 करोड़ रुपए का शासन स्तर पर प्रस्ताव दिया गया है साथ ही क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था को भी शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा उन्होंने नारायण प्लॉट क्षेत्रवासियों के लिए कहा है कि क्षेत्र में समय के साथ साथ अत्यधिक आबादी बड़ी है आबादी बढ़ने के साथ-साथ इस क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का भी विस्तार होता गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल , भोला दत्त जोशी , प्रेम सिंह रावत , मुरलीधर जोशी, सत्यप्रकाश मंमगाई, चंद्र मोहन व्यास ,राम चरण रतूड़ी, परमानंद गैरोला, संजीव चौहान , चेत सिंह नेगी, विद्या पयाल, मनोज मंमगाई, श्रीमती पुष्पा देवी, गोदावरी देवी, प्रियंका देवी, सरोजिनी देवी, विजया देवी आदि लोग उपस्थित थे।