देहरादून। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आगाज हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को चकराता स्थित हनोल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा शुरू की। इस मौके पर प्रीतम ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए जनता के के सामने केंद्र और राज्य सरकारों की विफलताओं को रखा जाएगा।
देश की जनता भाजपा की नीतियों से बेहद दुखी है और देश और राज्य की सत्ता में बदलाव के मूड में है। प्रीतम के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्दयेश समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी है।
मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप के अनुसार प्रथम चरण में हनोल से यात्रा शुरू होकर आराकोट, त्यूनी, जनपद उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला, नौगांव, बडकोट, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी, जनपद टिहरी के लम्बगांव, घनसाली, नई टिहरी, चम्बा, नरेन्द्रनगर आदि विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। 25 जनवरी को मुनिकीरेती जनसभा के साथ यात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा। यात्रा में प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, अजय सिंह, दीवान सिंह तोमर आदि भी शामिल हैँ।