सेवा निवृत रोडवेज कर्मचारियों का तीन दिवसीय धरना शुरू

0
78


देहरादून। संवाददाता। नेशनल एजिटेशन कमेटी एफिलेटड निवृत्त कर्मचारी समन्वय एंव लोक कल्याण संस्था के आहवान पर सेवा निवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के सभी पेशंनधारक अपनी मांगों के चलते आज परेड मैदान में तीन दिवसीय अनशन पर बैठ गये है।

उनका कहना है कि हमारी मुख्य मांग में 7500$ डीए दिया जाना है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 2014 में हमारी मांगों के सर्दम्भ में कोश्यारी आयोग का गठन किया गया था। जिन्होने अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा पूरे देश में लगभग 60 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है व इस रिपोर्ट को लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अपनी चार सूत्रीय मांगों के चलते हम विगत चार वर्षो से आन्दोलनरत है। जिस पर केन्द्र व राज्य सरकार मौन बैठी है।

LEAVE A REPLY