देहरादून। प्राथमिक शिक्षक सेवानियमावली में संशोधन की मांग को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को धरना जारी रखा। प्रशिक्षितों ने अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षितों ने आरोप लगाया कि अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशिक्षितों ने चेताया कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों के निस्तारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उधर, प्रशिक्षितों का एक शिष्टमण्डल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मिलने सचिवालय गया है। राजकिशोर शाह, मनदीप कुमार टम्टा, दुर्गेश, प्रेम प्रकाश,राकेश नौटियाल आदि ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया।