केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कहा योग्य लोगों को मिलेगा लोस चुनाव का टिकट

0
78


देहरादून। संवाददाता। केंद्रीय मंत्री थावरंद गहलोत का कहना है कि आगामी लोक सभा चुनाव में सेटिंग-गेटिंग का फॉर्मूला नहीं चलेगा। बल्कि जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने ये भी साफ किया है कि इसमें उम्र का की र्कोइ सीमा तय नहीं होगी।

देहरादून पहुंचे सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चार महीने पहले से ही लोकसभा चुनाव की रणनीति बनानी शुरू कर दी थी। उन्होंने दावा किया है एनडीए के साथ मिलकर बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी।

गहलोत ने ये भी कहा कि इस बार चुनाव में 2014 के चुनाव से अधिक सीट जीतेंगे। उन्होंने बताया कि बीजेपी का फोकस बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र पर है। इसके लिए

पन्ना प्रमुखों को अहम जिमेदारी दी र्गइ है। उनका कहना है कि राज्यों में अभी से मोदीमय वातावरण बनना शुरू हो गया है,

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में कर्जमाफी के वादे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये वादा हवाई साबित हो रहा है। उन्होंने आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत आरक्षण लागू करने को लेकर कहा कि इसके बाद अब सभी मंत्रालय 10 फीसद से अधिक पदों की संख्या बढ़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY