हरिद्वार। संवाददाता। पॉलीथिन के विरुद्ध नगर निगम का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने भीमगोड़ा क्षेत्र में अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही 2800 रुपये का जुर्माना वसूला। इधर टीम ने बुधवार को आर्य नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर 5300 रुपये का जुर्माना वसूला था।
एनजीटी के आदेश के बाद भी धर्मनगरी में पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल जारी है। हालांकि नगर निगम की टीम समय-समय छापेमारी कर पॉलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल रही है। गुरुवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार, मनोज कुमार और अमित नेगी के नेतृत्व में टीम ने भीमगोड़ा क्षेत्र में पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया।
दुकानदारों के विरोध के बावजूद टीम ने बड़ी मात्रा में फल सब्जी विक्रेताओं से पॉलीथिन जब्त की। 2800 रुपये जुर्माना भी वसूला। इधर बुधवार को भी टीम ने आर्यनगर क्षेत्र के लाल मंदिर में अभियान चलाकर 5300 रुपये जुर्माना वसूला था। टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों को भी फटकार लगाई।