देहरादून। संवाददाता। चकराता से लगभग 22 किमी आगे लोखंडी में बर्फ देखने पहुंचे पर्यटक पिछले 7 दिनो से फंसे हुए हैं। र्पय़टक एक होटल में रूके हुए हैं लेकिन बर्फ इतनी ज्यादा है की अभी वहां से वापस आना मुमकिन नहीं है, अब पर्यटकों की खाने-पीने की सामग्री भी खत्म हो गई है , पर्यटकों ने एक वीडियो के द्धारा अपने बचाव के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। र्पय़टकों का कहना है की वे पिछले इतने दिनों से फंसे हैं लेकिन अभी तक कोई भी मदद उनकी नहीं हुई है, अब पर्यटकों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है ना ही पानी है और ना ही बिजली।
वहीं डीजी एल.ओ. अशोक कुमार का कहना है की मामले का पता चलने के बाद हमारा पर्यटकों के सम्पर्क हो गया है और एसडीआरएफ की जेसीबी के द्धारा रोड़ को साफ कराने का काम शुरू करा दिया है, शाम तक र्पय़टकों को बर्फ से निकाल दिया जायेगा।