देहरादून। खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले की टीमों ने अपने शानदार खेल से अपना दबदबा बनाया। वहीं अल्मोड़ा, टिहरी की टीमें भी जीत दर्ज करने में सफल रहीं। युवा कल्याण निदेशालय ननूरखेड़ा में मंगलवार को राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहला मैच अंडर-19 बालक वर्ग में टिहरी और ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने 14-8 के अंतर से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनायी। वहीं देहरादून ने पिथौरागढ़ को 17-11, रुद्रप्रयाग ने अल्मोड़ा को रोमांचक मुकाबले में 9-8 के अंतर से हराया। बालिका वर्ग में देहरादून ने पौड़ी को 17-1, अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 6-5, टिहरी ने हरिद्वार को 6-0 से हराकर शानदार शुरुआत की।
अंडर-17 बालक वर्ग में अल्मोड़ा ने रुद्रप्रयाग को 7-0, टिहरी ने हरिद्वार को 15-2, ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 23-10 से हराया। बालिका वर्ग में टिहरी ने नैनीताल को 11-2, देहरादून ने बागेश्वर को 9-6 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। अंडर-14 बालक वर्ग में बागेश्वर ने हरिद्वार को 10-2, देहरादून ने पौड़ी को 15-0 से हराया। बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 9-0,पौड़ी ने हरिद्वार को 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आरसी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता थे।