पीएम मोदी के साथ हुए संवाद को दून के छात्रों ने सार्वजनिक किया

0
86


देहरादून। संवाददाता। बीते मंगलवार को दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में परीक्षा को लेकर देश भर से आये बच्चों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। परीक्षा पर हुई चर्चा में उत्तराखण्ड से शामिल बच्चों ने भी अपने अनुभव देहरादून आकर शेयर किए। दून रेलवे स्टेशन पर अपने माता पिताजी के साथ पहुचे टिहरी निवासी दीक्षांत नौटियाल ने बताया कि परीक्षा पर हुई परिचर्चा में पीएम मोदी ने कहा कि छात्र ओर छात्राओं को तनाव नहीं लेना चाहिए।

परीक्षा के दौरान अभिभावकों की ज़िमेदारी बनती है कि वो बच्चों में तनाव को ना आने दे। ऐसा माहौल बनाये की बच्चा उतसाह के साथ परीक्षा दे। दीक्षांत नौटियाल टिहरी नवोदय विद्यालय में इंटर के छात्र हैं। उत्तरकाशी से स्मिता ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा को उत्सव के तौर पर ले। बताते चले उत्तरखंड से आठ छात्र इस परिचर्चा में गए थे। इस दौरान भाजपा नेता सुभाष भट्ट ने बच्चों का रेलवे स्टेशन में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चे उनकी अगुवाई में दिल्ली गए थे। पीएम मोदी की बातों से बच को काफी सीख मिली है। बच्चे यक़ीनन तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा देंगे। इस दौरान भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY