पीएनबी का बैंक मैनेजर चालीस हजार की रिश्वत लेते सीबीआई ने धरा

0
98


देहरादून। संवाददाता। नारी शिल्प पीएनबी ब्रांच के मैनेजर को सीबीआई की टीम ने मुद्रा लोन दिलाने के ऐवज में चालीस हजार रूपयें की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सीबीआई ने उससे घंटों पूछताछ की है। वहीं पुलिस इस बात से साफ इनकार कर ही है।

मिली जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास निवासी कुणाल पिछले कुछ दिनों से मुद्र लोन के तहत बैंक के चक्कर काट रहा था। लोन पास करवाने के लिए नारी शिल्प पीएनबी ब्रांच के सीनियर मैनेजर उन्हें लोन पास करवाने के बदले चालीस हजार रूपयें रिश्वत की मांग करने लगा। जिस पर युवक ने हामी भर दी।

वैसे तो सौदा पचास हजार में तय हुआ था, मगर युवक ने अपने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मैनेजर को चालीस हजार रूपयें तक मना लिया। जब सौदा पक्का हुआ तो युवक ने इसकी शिकायत सीबीआई अधिकारियों से कर दी। पुलिस ने सीनियर मैनेजर को ट्रैप करने के लिए नकदी पर कैमिकल लगा दिया। तय समय अनुसार जैसे ही कुणाल ने मैनेजर को नकदी पकड़ाई सीबीआई ने उसे तुंरत रंगे हाथ धर लिया। मौके पर रंगे हुए नोटों का पानी भी सीबीआई ने सबूत के तौर पर रख लिया है। खबर लिखे जाने तक मैनेजर के जेल जाने की खबर पुख्ता नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY