देहरादून। महिला उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने पंजीकृत श्रमिकों में लाभर्थियों को चैक वितरित किए। जिसमें विद्यवा, पुत्रियों की शादी से लेकर लाभार्थी के पुत्र से जुड़ी योजनाओं में मिलने वाले लाभ के चैक रहे। इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रमिकों के उत्थान को कई योजनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतीक के तौर पर कुछ लोगों को चैक दिए हैं। बाकियों को चैक व सिलाई मशीन देने का काम आगे चलता रहेगा। जल्द ही रूद्रपुर में भी इस तरह का कार्यक्रम होगा। उन्होंने विधायक उमेश शर्मा काऊ को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी। इस दौरान श्रम विभाग बोर्ड सचिव दमयंती रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।