उत्तराखंड में 6 और 7 को बारिश-बर्फबारी के आसार

0
126


देहरादून। देहरादून में अगले पांच दिनों तक धूप के दर्शन होना मुश्किल हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को काले बादल छाए रहेंगे। वहीं प्रदेश में छह और सात फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून और पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहेंगे। जबकि बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को मध्यम स्तर की बारिश के साथ हवाएं चलेंगी। शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। छह और सात फरवरी को मसूरी, धनोल्टी, चकराता और दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। नौ को फिर से बादल छाए रहेंगे। 10 फरवरी को मौसम खुलेगा।

वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के साथ ही नैनीताल के तराई वाले इलाकों में घना कोहरना छाने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को दून का तापमान न्यूनतम सात डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मंगलवार को तापमान न्यूनतम आठ और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY