देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में आजकल स्वाइन फ्लू के वाइरस का प्रकोप जारी है। इस वायरस ने जहां स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा रखी है तो वहीं लोगों के लिये वायरस जानलेवा भी साबित हो रहा है। अकेले राजधानी देहरादून के विभिन्न अस्पतालों मे स्वाइनफ्लू के 100 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जबकि अभी तक 20 मरीजों की मौत स्वाइनफ्लू से हो चुकी है और कई मरीजों मे भ्1छ1 एन्फ्लूएंजा के सैंपलो की जांच के बाद पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है।
दरअसल बीते कुछ दिनों मे स्वाइनफ्लू के कारण 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।स्वाइनफ्लू से सबसे ज्यादा 16 मौतें श्री महंत इंद्रेश अस्पताल मे हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने 7 सदस्ययी
चिकित्सको की टीम का गठन किया है जो स्वाइन फ्लू से हुई मौतों का डेथ ऑडिट कर रही है।। आपको बता दे कि इस बीमारी से बचने के लिये शुगर,किडनी,हार्ट,और लिवर के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं,साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज करने के अलावा हाइजीन यानी साफ सफाई अपनाने की गाइड लाइन जारी की है डायरेक्टर जनरल डॉ टी सी पंत का कहना है कि विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू से निपटने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और अस्पताल को अलर्ट रहने के दिशानिर्देश दिए गए है लेकिन धरातल पर अस्पतालों की स्थिति कुछ और ही नज़र आ रही है लगातार स्वास्थ्य विभाग दावे जरूर कर रहा है लेकिन अकेले इंद्रेश अस्पताल में 16 मौते अस्पताल प्रशासन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रही है।