द्वारहाट विधायक का लोनिवि कार्यालय पर धरना

0
100


देहरादून। संवाददाता। जनपद अल्मोड़ा के भुजान रिची मोटर मार्ग के निर्माणाधीन सेतू में आरसीसी स्लैब के स्थान पर स्टील डेकिंग से निर्माण कार्य कराये जाने की मांग को लेकर आज विधानसभा द्वाराहाट के विधायक महेश सिंह नेगी दून स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यलय पर धरने पर बैठ गये। उन्होने कहा कि वह इससे पूर्व में अपनी व क्षेत्रवासियो ंकी इस मांग से मुख्यमंत्री को अवगत करा चुके है।

धरने पर बैठे विधायक का कहना है कि अल्मोड़ा के भुजान रिची मोटर मार्ग के एक किमी में कुजगढ़ नदी पर 80 मीटर पर लौह सेतू बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा अनुरोध किया गया कि उक्त सेतू में आरसीसी डैक स्लैब के स्थान पर स्टील डेकिंग प्लेट का प्रावधान किया जाये ताकि सेतू की डेकिंग क्षमता आयू से अधिक समय तक रहे। क्यों कि उसमें भारी वाहनों का आवागमन भी रहता है। जिससे भविष्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होने सरकार से मांग की है कि उक्त मामले में कुमायूं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर क्षेत्रीय जनता की मांग का समाधान किया जाये।

LEAVE A REPLY