देहरादून। संवाददाता। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर रात खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोच कर उससे एक लाख की स्मैक बरामद की है। आरोपी कबाड़ी के काम की आड़ में शहर में नशा तस्करी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीमे बना कर चैकिंग अभियान चलाया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा एयरपोर्ट तिराहे रानी पोखरी के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त शौकत अली पुत्र श्री उमर अली निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्नावाला गुरुद्वारा के पास, कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून को 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह भानियावाला में कबाड़ी का काम करता है और उसी की आड़ में वह बरेली एवं मुरादाबाद से यह स्मैक लाकर देहरादून क्षेत्र में विदेशी नागरिकों एवं छात्रों को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख रूपये बतायी गयी है।