रवांई जौनपुर सांस्कृतिक महोत्सव शहीदों को समर्पित होगा

0
89

देहरादून। संवाददाता। रवांई-जौनपुर सांस्कृतिक जन कल्याण समिति की ओर से 24 फरवरी को आयोजित रवांई-जौनपुर सांस्कृतिक महोत्सव इस बार पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित होगा। साथ ही कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों के लिए चैरिटी जमा कर सीएम राहत कोष में जमा कराई जाएगी।

शुक्रवार को प्रेस क्लब में सामिति अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने बताया की रवांई-जौनपुर सांस्कृति की एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम 24 फरवरी को सचिवालय स्थित वेडिंग पॉइंट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। इस दौरान रवांई के प्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सीमा चौहान, रेशमा शाह, कुसुम नेगी, सुंदर प्रेमी समेत अन्य कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।

जिसमें देश के शहीदों को लोक कलाकार गीतों के जरिए शहीदों श्रद्धांजलि देंगे। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, दिनेश चौहान, सूरत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नीतू चौहान, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत, आगम दत्त नौटियाल, मदन सिंह रावत, बचन सिंह जयाड़ा, सतेंद्र राणा, हरिमोहन प्रदीप रावत (रवांल्टा), प्रेम पंचोली, शूरवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY