सैनिकों पर पत्थरबाजी करने वालां पर गोली चलाने की मिले छूट

0
84


देहरादून। संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज मासिक बैठक कार्यालय मानस मंदिर बकरालवाला में आयोजित बैठक विभाग संगठन मंत्री अजय कुमार द्वारा ली गई। जिसमें पुलवामा मे बलिदान हुए वीर बलिदानी सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में चल रहे सैनिकों के ऊपर पत्थरबाजी वह अन्य मुद्दों पर गंभीरता के साथ चर्चा की गई और संगठन ने कहा कि बजरंग दल व विहिप देश के भीतर सैनिकों की भांति काम करता है।

वर्तमान में केन्द्र सरकार के द्वारा सैनिकों का मनोबल बहुत बढ़ाया गया है। लेकिन संगठन पत्थरबाजो पर खुलकर बंदूक की गोली चले यह मांग रखता है। बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहां देशविरोधी गतिविधियों मे लिप्त अन्य राज्यों मे शिक्षा ले रहे कुछ कश्मीरी युवक युवतियां देश विरोधी विचारधारा का त्याग नही कर पा रहे और पुलवामा हमले मे बलिदान हुये सैनिकों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां पूरे देश मे कही न कही से आई जिसमे देवभूमि मे यह प्रकरण ज्यादा हुआ जो देशद्रोह के अन्तर्गत आता है।

परन्तु प्रशासन उसे हिन्दू मुस्लिम झगड़े का नाम देकर समान्य झगड़ों मे लिख रहा यह चिंता का विषय है। देवभूमि मे शिक्षा के नाम पर कुछ देश विरोधी कश्मीरी युवक युवतियों की यह बढती संख्या प्रशासन को गम्भीरता से जांच कर देखनी चाहिए संगठन को समाज के द्वारा ऐसे कई दलालो के नाम सामने आये है जो एक मोटी रकम लेकर बिना किसी जांच पडताल के उत्तराखण्ड मे इन छात्र, छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करा रहे उत्तराखण्ड की जनता को आगे आना होगा। संगठन में महाविस्तार कार्ययोजना शुरू कर दी है देश के भीतर जिस तरह का वातावरण कुछ देश विरोधी शक्तियां रच रही है जिसमें सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे से जैश ऐ मोहम्मद के आतंकवादियों का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी सरकार की है लेकिन अभी देवभूमि उत्तराखंड में जितने भी मदरसे , मस्जिद व कॉलेज हैं जिनमें कश्मीरी छात्रों , छात्राओं के सत्यापन के लिए बड़े स्तर पर प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी । भविष्य के गर्भ में कुछ भी बडी योजना आतंकी हो सकता है।

क्योंकि उत्तराखण्ड मे आई एम ए , डील , सर्वे आफ इंडिया जैसे अत्यन्त महत्वपूर्ण संस्थान भी है । हम लोग इस विषय में कभी शांत नहीं बैठेंगे क्योंकि देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है और बजरंगदल संगठन इस भूमिका को प्रमुखता से निभाएगा देश के हर व्यक्ति को जोड़ने की जो हमारी भूमिका है हम उसे समाज के साथ मिलकर निभायेंगे बैठक मे सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुये जिसमे विहिप महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्भ विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता , जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत , बजरंग दल संयोजक संजीव बालियान , सुरक्षा प्रमुख विजय मिश्रा , प्रभात वर्मा , आशीष बलूनी , गुरमीत जायसवाल , विकास शर्मा , अमन स्वेडिया , विक्की मान , मनिन्द्र कक्कड , विशाल , सागर पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY