देहरादून। आबकारी व प्रवर्तन सिपाही के रिक्त 127 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है। पहले चरण में यह प्रदेश के आठ जिलों में होगी। रिक्त पदों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कुल 94,043 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से ली जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण में आठ जिलों में यह परीक्षा शुरू हो रही है। अन्य जिलों में परीक्षा शुरू होने की तिथि सभी तैयारियों के बाद घोषित की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आबकारी सिपाही के 52 व प्रवर्तन सिपाही के 75 रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षा होनी है। विभिन्न तैयारियों में समय लगने के कारण व कुछ अन्य कठिनाइयों के चलते पहले चरण में आठ जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। अन्य पांच जिलों में खेल मैदान, आवश्यक उपकरण अन्य सुविधाओं व पुलिस प्रशासन की सहमति के अनुरूप तिथियां घोषित की जाएंगी।
27 फरवरी को इन जिलों में होगी परीक्षा
जिला, अभ्यर्थी, परीक्षा स्थल
अल्मोड़ा, 4250, एचएनबी स्पोट्र्स स्टेडियम, अल्मोड़ा
बागेश्वर, 1644, पुलिस लाइन मैदान, बागेश्वर
चमोली, 2667, स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर,
नैनीताल, 10341, स्पोट्र्स स्टेडियम हल्द्वाओनी, निकट बस अड्डा
पौड़ी, 3125, शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम, कोटद्वार
पिथौरागढ़, 4131, श्री सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोट्र्स स्टेडियम, पिथौरागढ़
रुद्रप्रयाग, 1694, स्पोट्र्स स्टेडियम, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
टिहरी, 1778, श्री पूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम मुनि की रेती, ऋषिकेश, टिहरी