देहरादून। संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान को पूरी तरह सकारात्मक बनाने के लिए मंत्री प्रकाश ने मां कसम खाकर स्वच्छता अभियान को पूर्ण की शपथ ली है। हल्द्वानी स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री ने ये बात कही।
उन्होंने बच्चों और बढ़ो को सफाई रखने पर जोर दिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत काठगोदाम स्थित सेंट थैरेसा स्कूल में शुरू हो चला है।
मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश और मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा हम सब की जिम्मेदारी है कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल होनी चाहिए। स्वच्छता को प्राथमिकता देना हम सब की जिम्मेंदारी है।