देहरादून। संवाददाता। बीएड टीईटी प्रशिक्षितों का शिक्षा निदेशालय में चल रहे धरने के 150 दिन शुक्रवार को पूरे हो गए प्रशिक्षितों का एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय से मिलने उनके आवास पर गया। मंत्री के ओएसडी नरेन्द्र तिवारी से वार्ता हुई।
जिसमें उन्होंने कहा कि प्रशिक्षितों की मांग को आगमी कैबिनेट में रखने के लिए मंत्री कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रशिक्षितों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक सेवानियमावली में संशोधन कर वर्षवार विज्ञप्ति शीघ्र जारी की जाए। धरने में राजीव राणा, अरविंद राणा, बलबीर बिष्ट, आनंद सिनवाल, सूर्य परमार, सतीश नौटियाल, नरेन्द्र तोमर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।