राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चलाएगा नशाखोरी के खिलाफ अभियान; 28 सितम्बर को टाउन हाल में होगा कार्यक्रम

0
136

संघ युवकों को नशे से बचाने के लिए सहयोगी संगठनों के साथ मिल कर अभियान चलाएगा. संघ ने 28 सितम्बर को नगर निगम हाल में नशा मुक्ति अभियान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिस में बढ़ती नशाखोरी रोकने के उपायों पर चर्चा होगी तथा कार्य योजना बनाई जायेगी. इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी भाग लेंगे तथा नशाखोरी रोकने में पुलिस की भूमिका की चर्चा करेंगे.

देहरादून (संवाददाता) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ युवाओं में बढ़ती नशाखोरी से चिंतित है. नवजवान निरंतर नशाखोरी के चंगुल में फंस रहे हैं. संघ ऐसे युवकों को नशे से बचाने के लिए सहयोगी संगठनों के साथ मिल कर अभियान चलाएगा. देहरादून नगर और आस-पास की बात करें तो यहाँ नशे का व्यापार चरम पर है. नशाखोर तथा नशे के व्यापारी चरस, हिरोइन, गांजा तथ हसीस बेचने के लिए स्कूलों तथा तकनीकी संस्थानों के आस-पास जाल बिछाए बैठे हैं तथा छात्र -छात्राओं को योजनाबद्ध तरीके से जाल में फंसाते हैं.

संघ ने 28 सितम्बर को नगर निगम हाल में नशा मुक्ति अभियान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिस में बढ़ती नशाखोरी रोकने के उपायों पर चर्चा होगी तथा कार्य योजना बनाई जायेगी. इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी भाग लेंगे तथा नशाखोरी रोकने में पुलिस की भूमिका की चर्चा करेंगे.

वैसे उत्तराखंड पुलिस एक अर्से से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. इस में पुलिस को सफलता भी हाथ आयी है. अब तक पुलिस डेढ़ दर्जन से अधिक नशे के कारोबारियों तथा एक दर्जन नशेडियों को पकड़ चुकी है. यदि इस अभियान में समाज का सहयोग मिलता है तथा संघ जैसा व्यापक जनाधार वाला संगठन शामिल होता है तो नशाखोरी के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी जा सकती है. नगर निगम में आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम उत्तराखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा. अभियान न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी चलाया जायेगा. स्कूल कालेजों में संगोष्ठियों के माध्यम से जन जागरण किया जायेगा तथा अभिभावकों को भी सावधान किया जाएगा की अपने बच्चों को नशे के मार्ग में जाने से बचायें. अभियान की शुरुआत नगर निगम में होने 28 सितम्बर के कार्यक्रम के साथ होगी.

 

LEAVE A REPLY