आधुनिक तकनीक से भारत द्रुत गति से होगा विकास के पथ पर अग्रसर- मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

0
122

हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश हित व विकास में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं.  इसीलिए हम केंद्र सरकार को पूरा सहयोग कर रहे हैं. जीएसटी लागू करने में आ रही प्रारंभिक कठिनाइयों पर उन्होंने कहा कि ये परेशानियां अस्थायी हैं.  जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. 

मसूरी, देहरादून (संवाददाता) : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) पहुंचे.  यहां उन्होंने सेवारत आइएएस अधिकारियों के मिड कॅरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  अकादमी के संपूर्णानंद सभागार में उन्होंने अखिल भारतीय सिविल सेवा के फेज एक के नए प्रशिक्षु अधिकारियों और सेवारत आइएएस अधिकारियों को संबोधित करने के साथ ही प्रोजेक्‍टर के माध्यम से बताया कि आधुनिक तकनीक का देश के विकास में किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग से भारत द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा.  उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों के समक्ष स्लाइड शो के माध्यम से आंध्र प्रदेश को एक केस स्टडी के रूप में रख कर नई तकनीक के प्रयोग का विजन दिया.

चंद्रबाबू नायडू का हेलीकॉप्टर सोमवार सुबह करीब 11 बजे अकादमी के पोलो ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरा.  वहां से नायडू सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे, जहां अकादमी निदेशक उपमा चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया. आइएएस अधिकारियों को संबोधित करने के पश्चात उन्होंने दोपहर का भोजन किया और तीन बजे हेलीकॉप्टर से वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना हो गए.

पीएम मोदी की तारीफ़ की, कहा देश हिट में हो रहा है काम 

हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश हित व विकास में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं.  इसीलिए हम केंद्र सरकार को पूरा सहयोग कर रहे हैं. जीएसटी लागू करने में आ रही प्रारंभिक कठिनाइयों पर उन्होंने कहा कि ये परेशानियां अस्थायी हैं.  जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सूखे व पानी की समस्या को हल करने के लिए कृष्णा व गोदावरी नदियों को लिंक कर दिया गया है. आने वाले समय में गोदावरी को पेन्नम नदी से जोड़ने का कार्य किया जा सकता है.  उन्होंने कहा कि अमरावती को ग्रीन फील्ड सिटी बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.  यह पूरी दुनिया के लिए उत्कृष्ट मॉडल साबित होगा.  उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश तकनीक के क्षेत्र में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के सहयोग को सदैव तैयार है.

LEAVE A REPLY