सीएम ने विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

0
269

 

खटीमा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज खटीमा मे 15 योजनाओं का लोकार्पण एवं 50 कार्याे का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के शिलान्यास हेतु भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम पुलवामा मे शहीद वीरेन्द्र सिंह राणा के पिता दीवान सिंह राणा को मुख्यमंत्री द्वारा शाॅल उढाकर सम्मानित किया गया। त्रिवेन्द्र ने कहा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा शहीदो के परिवार हेतु दस लाख से अधिक की धनराशि जमा करवाई है। म्ुाख्यमंत्री ने खटीमा में 15 करोड से अधिक धनराशि लागत से निर्मित 15 योजनाओ का लोकार्पण एवं 64 करोड से अधिक धनराशि में 50 कार्यो का शिलान्यास किया। एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु 12 करोड से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

उन्होने कहा 2022 तक आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे, हर किसी के पास अपना घर होगा। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री द्धारा कराये कार्यो को लोगो को जानकारी दी। उन्होने कहा भ्रष्टाचार पर नकेल कसने व आम आदमी की समस्या के निस्तारण हेतु जनपदवासी 05944-250250 नम्बर पर व 1905 सीएम हैल्पलाइन नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय मे शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिए 400 विद्यालय विभिन्न फर्मो को सीएसआर व एमएसआर के अन्तर्गत गोद देकर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा बिज्टी से गांेविदपुर-गुरूखुडा-टेडाघाट-गांधीनगर-पूर्णापुर के मार्ग का डामरीकरण, नानकमत्ता मे चिकित्सक की नियुक्ति करने, खटीमा मेलाघाट रोड व लाहियाहैड रोड पर रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज के प्रस्ताव बनाये जाने, खटीमा मे ट्रंचिग ग्राउण्ड, बंडिया भगचूरी मे सम्पर्क मार्ग व खटीमा सीवर लाईन का आंगलन तैयार कराये जाने की घोषणा की।
इस अवसर क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे प्रदेश के साथ-साथ देश मे सडको की हालत मे बहुत सुधार आया है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पंतनगर व देहरादून एयरपोर्ट से कई स्थानो को हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गई है।
इस अवसर पर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा खटीमा देश के वीरो की धरती है। उन्होने कहा जनजाति बच्चो के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय भविष्य मे मील का पत्थर साबित होंगे। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे तेजी से कार्य कर रही है। नानकमत्ता विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है वही प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शिव अरोरा, आरसी रस्तोगी, देव सिंह राणा, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बलिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY