देहरादून। संवाददाता। दून के ग्रामीण क्षेत्र नकरौंदा में फिर हाथियों ने आतंक मचा रखा है। बीती रात हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकशान पहुंचाया। जिस वजह से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण चाहते हैं कि वन विभाग क्षेत्र में हाथियों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम हो। मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम सभा नकरौंदा में जंगली हाथियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है।
रोज हाथी क्षेत्र में घुसकर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही घरों की चहारदीवारी भी तोड़ दे रहे हैं। हाथियों के उत्पात से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वन विभाग से उन्होंने हाथियों से निजात दिलाने के साथ ही फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
नकरौंदा, बालावाला, नथुवावाला क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। गत रात कईं लोगों की फसलें तहस-नहस करने के साथ ही नकरौंदा के वार्ड नंबर दो में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।