देहरादून। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शहर में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर के प्रमुख चैक-चैराहों से पुलिस नदारद है। जहां पुलिस दिख भी रही है, वहां वह सिर्फ ड्यूटी का समय पूरा कर रहे हैं।
इधर, होली के चलते बाजारों में खरीददारी के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते हालात पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। राजधानी दून मेें समय समय पर लोगो को ट्रैफिक के कारण कई परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस को जैसे ट्रैफिक से पीछा छुड़ाने की मुंहमांगी मुराद ही मिल गई। सामान्य दिनों में ट्रैफिक को अपनी प्राथमिकता में बताने का हवाहवाई दावा करने वाली पुलिस ने एकदम से हाथ पीछे खींच लिए।
ट्रैफिक में नियुक्त पुलिस कर्मियों को फोर्स की कमी का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया तो अब थाने से भी ट्रैफिक के नाम पर फोर्स तब निकलती है, जब सड़क पर किसी वीआइपी का निकलना होता है।
ं