अब हाईटेक इंटरसेप्टर से लेस होगी मित्र पुलिस-सड़क हादसों से होगा बचाव

0
71


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन हाईटेक इंटरसेप्टर कारें खरीदी हैं, ये कारें अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में ये कारगार साबित होंगी।

एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लग सके इसके लिए पुलिस ने अब 3 हाईटेक-इंटरसेप्टर कारें खरीदी हैं। बताते चलें की पिछले वर्ष सड़क सुरक्षा कोष का गठन किया गया था जिसमें पुलिस और परिवहन द्वारा सड़क संयोजन शुल्क का 25 प्रतिशत जाता है। इस धनराशि से सड़क सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस सामान को खरीदा जा रहा है, जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। प्रदेशवासियों को सड़क हादसों से बचाया जा सकें।

LEAVE A REPLY