देहरादून। संवाददाता। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के आशारोड़ी चैकी बैरियर पर एक कार से दो लाख तीस हजार रूपये की नगदी बरामद की है। कार तीन युवक बैठे थे जो रूपये के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाये। पुलिस ने रूपये को जब्त कर इनकम टैक्स के अधिकारियों को जानकारी दी है।
उप निरीक्षक भावना कर्णवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्लेमेन्टाउन पुलिस आशारोड़ी चैकी बैरियर पर रविवार रात को चेकिंग कर रही थी, रात एक बजे एक (एचआर -24-जेड-5359) को रोककर चालक व सवार से पूछताछ की गई। कार सवार तीनों ने अपने नाव अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 सूर्य वाला तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ राजस्थान, जरनैल सिंह पुत्र प्यार सिंह, फतेह सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम गोविंदगढ़ थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान बताया। कार की तलाशी लेने पर एक बैठ मिला जिसके अंदर दो लाख तीस हजार रूपये की नगदी बरामद हुई। वाहन चालक अमरजीत सिंह से नगदी के बारे में दस्तावेज मांगे गये तो वह दिखाने असमर्थ रहा। बरामद रूपये की सूचना इनकम टैक्स के अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। युवकों से पूछताछ की जा रही है।