वीडियो देखे- गोद में लेकर बेटी को घूमता रहा पिता नहीं मिला उपचार- दून अस्पताल मौन, मुख्यमत्री हुए फेल

0
61

देहरादून। आशीष बडोला। सूबें की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गई है। वर्तमान में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग अपने पास लिये बैठे हैं। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बदहाल बनी हुई हैं। एक बार फिर दून अस्पताल में बड़ा ही चैकाने वाला मामला सामने आया है। पिता बिमार बेटी को गोद में लेकर घूमता रहा मगर अस्पताल की ओर से बेटी को ईलाज नहीं दिया गया। पिता-बेटी को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराना चाहता है। मगर अस्पताल ने उसे भर्ती न करते हुए यह हवाला दिया कि भर्ती करने से दूसरे मरीजों को भी संक्रमण हो सकता है। जबकी मासूम की बिमारी का डाक्टर्स पता लगाने में असफल रहे हैं।

बता दे कि पिंकी पुत्री राज, निवासी डालनवाला दोपहर करीब 12 बजे दून अस्पताल पहुंचे। जहां डाॅक्टर डी. एस.रावत को उपचार के लिए दिखवाया गया। डाक्टर ने उसे नवीन ओपीडी में ले जाने को कहा। इस दौरान पिता बिमार बेटी को गोद में उठाकर नवीन ओपीडी में ले जाने के लिए भारी ट्रैफिक के बीच से गुजरा। तीन मंजिला इमारत पर चढ़ने के बाद डाक्टर के पास पहुंचा। डाक्टर ने बच्ची को देखकर कहा कि उसमें टीवी के लक्ष्ण हैं। मगर उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। वहीं बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

पिता उपचार के लिए परेशान है क्यांेकी उनकी आर्थिक हालत भी तंग हंै। पिता घूसी गली में बुक बाईंडिंग का काम करता है। ऐसे में महंगा इलाज करवाना उनके हाथ से बाहर है और बेटी जिंदगी और मौत के बीच फंसी हुई है। मामलें में दून अस्पताल के सीएमएस डाक्टर केेके टम्टा का कहना है कि यदि बच्ची की बिमारी का पता लगता है तो उसका उपचार जरूर किया जायेगा।

LEAVE A REPLY