देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में चल रहे लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब आगामी 28 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले सकते हैं। इसके बाद निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह देगी। साथ ही 24 घंटे के अंदर निर्वाचन आयोग सभी सर्विस वोटर जैसे सैनिक और अर्धसैनिक के लिए डाक द्वारा पोस्टल बैलेट भेजेगा।
आपको बता दें कि राज्य में करीब 88 हजार सर्विस मतदाता हैं जो पोस्टल बैलेट और ई-सिस्टम से मतदान करेंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 11 अप्रैल को संपन्न हो जाएगा. चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 25 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच भी कर ली गई है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 मार्च रखी गई है। बता दें कि 11 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होगा और 23 मई को वोटों की मतगणना की जाएगी।