देहरादून। संवाददाता। अमी लाल वाल्मीकि ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने का काम प्राथमिकता के साथ करेंगे। जो भी उनकी माँग उनके समक्ष आयेगी उसका निराकरण कराने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है, जिसका उदाहरण केंद्र,यूपी और उत्तराखंड में सफाई कर्मचारी आयोग में समाज के व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व देना है। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि वे जितनी बार भी विधायक बने उसमें वाल्मीकि समाज का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रेय ने किया।
इस अवसर पर रूडकी से अजय टांक, जिला पंचायत सदस्य पूनम वाल्मीकि, अमर सिंह स्वेडिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र वाल्मीकि, पार्षद अनिता सिंह, अरूण चैहान, सोमदत्त, सोमचन्द्र छाछर, पार्षद विशाल कुमार, धर्म पाल घाघट, सोनू गहलोत, आशीष छाछर, विशाल भारती, राजीव राजौरी, दिनेश चमन, किरनपाल,अरविंद घावरी, राकेश तिनका, दिनेश चारन, गोविंद, नरेन्द्र पाल, कौशल डबराल, हरीश सिसौदिया, अनिल खजुवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल बिरला ने की।