देहरादून। संवाददाता। दून बिजनेस स्कूल ने इक्फाई यूनिवर्सिटी को, ग्राफिक एरा ने आईटीएम को और आईटीमएम ने युसीबीएस को हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।शुक्रवार को दून बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय डीबीएस प्रीमियर लीग का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मु य अतिथि रहे स्कूल के कुलपति नरेंद्र चैधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलों में भी रूची रखनी चाहिए। इससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि लीग के दौरान फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, शतरंज के मुकाबले खेले जाएगे। इसके बाद पहले दिन का खेल शुरू हुआ। पहले फुटबॉल और वॉलीबाल के मुकाबले खेले गए। फुटबॉल में दून बिजनेस स्कूल ने इक्फाई यूनिवर्सिटी को 3-1 से, ग्राफिक एरा ने आईटीएम को 2-1 से और आईटीएम ने युसीबीएस को 4-3 के अंतर से हराया। वहीं, वॉलीबाल में यूपीइएस, मेरठ कॉलेज, एमबीपीजी, तुलाज, शिवालिक, आईएमएस की टीमों ने बाजी मारी। मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ प्रकाश पेठिया, डॉ जीएन पांडेय, एचएस ग्रेवाल, डॉ आईजी गुलाटी, एससी पोरवाल, नवीन, ललित आदि मौजूद रहे।