एनएसयूआई ने एक अप्रैल को फूल डे के रूप में मनाने की मांग की

0
98


देहरादून। संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा आज 1 अपै्रल को मोदी फूल डे नाम से मनाये जाने हेतू राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर हे.न.ब. गढ़वाल विश्व विघालय महासंघ महासचिव अंजली चमोली ने बतया कि ज्ञापन में राष्ट्रपति जी से मांग की गयी है कि भारत की बागडोर पिछले पांच वर्षो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाली हुई है। उनके द्वारा युवाओं के लिए प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, बेरोजगारी मिटाने जैसे वायदे किये गये थे जो कि बस एक जुमला साबित हुआ। उन्होने द्वारा युवाओं को गुमराह कर फूल बनाया गया है। देश का युवा मोदी द्वारा किये गये उपरोक्त वायदों को पूरा न किये जाने से हताश व निराश है।

हिमांशु रावत ने कहा कि 1 अपै्रल का सारा विश्व अपै्रल फूल के रूप में मनाता है। अतः युवाओं व बेरोजगारों की भावनाओं को देखते हुए ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस दिन को ट्टमोदी फूल डे’ के नाम से घोषित करने की कृपा की जाये। इस अवसर पर विकास नेगी, अजय कुमार सैनी, प्रकाश नेगी, अमित मंमगाई सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY