देहरादून। संवाददाता। दून वोटर एक्सप्रेस अभियान के तहत अभियान में पांच रथों के माध्यम जनपद को विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले को पांच क्षेत्रों में बाटां गया है। जिसमें पांचों टीमों द्वारा जिले के अनेकों स्थानों पर जागरूकता कार्यकम किया जा रहा है। पहली टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र में सोमवार को इन्दरा नगर, चन्द्रेश्वर नगर, काली की ढाल में लोगों को जागरूक किया। साथ ही पीजी कालेज ऋषिकेश में हस्ताक्षर अभियान कर छात्र छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
डोईवाला पीजी कालेज में छात्रकृछात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। दूसरी टीम द्वारा कालसी क्षेत्र में कालसी गेट, यमुना पुल, पुलिस चैकी कालसी में स्थानीय लोगों केा जागरूक किया। हरिपुर और रामपुर के अलग अलग स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया गय। डीबीएस कालेज के छात्र छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया गया।
तीसरी टीम ने केदारपुरम, मोथरोवाला, कुक्कुवाला, दुधली के आस पास के क्षेत्र में महिलाओ पुरूष एवं युवाओ केा जागरूक किया गया। साथ ही गिरिश बद्री चैक, ब्राहम्ण वाला एवं कारगी चैक के निकट के स्थानों पर रथ द्वारा सैकडों लोगों को मतदान का संकल्प दिलाया। चैथी टीम द्वारा सुभाष नगर, क्लेम्नटाउन, बुद्वा टेंपल, टन्नल रोड अनेको लोगों को मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय मे लगभग हजारो छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिला कर जगरूक किया गया।
पांचवी टीम द्वारा मसूरी क्षेत्र के लिबरा चैक, कम्पनी गार्डन, बुद्वा टेम्पल, माल रोड, झूला घर, कुलरी बजार जैसे विभिन्न स्थानो पर मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही यूथ हास्टल एवं मसूरी झील मे युवावों को विशेष कर जागरूक किया गया।