भाजपा ने मलिन बस्तियों से किया धोखा; पूर्व विधायक राजकुमार

0
164


देहरादून। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा भाजपा सरकार ने निकाय चुनावों के दौरान वादा किया था कि यदि भाजपा को जीत मिलती है तो वह पहली बोर्ड बैठक में ही मलिन बस्ती के मुद्दे को लेकर आएगी। अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजकुमार ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेशभर की 582 मलिन बस्तियों को पट्टा देने का कार्य शुरू किया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आते ही रोक दिया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान उजाड़े गए सैंकड़ों लोगों को दोबारा बसाने का भाजपा ने वादा तो किया था, लेकिन अब हाथ खींच लिए हैं। आज सैंकड़ों बेघर परिवार भटक रहे हैं। कहा कि 100 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना जो शहर में डीएल रोड से मथुरावाला तक प्रस्तावित थी, उसका कार्य भी आधे में रोक दिया गया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि मलिन बस्तियों की अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार इन बस्तियों से वोट मांगने का भी नैतिक अधिकार खो चुकी है। इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY