देहरादून। संवाददाता। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को बद्रीपुर, स्थित उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानो तथा रोजगार के मसलो पर अत्यन्त गम्भीर व ठोस पहल कर रही। आने वाले दिनों में इनके परिणाम भी दिखने लगेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नीतिगत परिवर्तन भी किए जाएंगे।
उन्हांेने कहा कि बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट धरातल पर हैं जिनसे हम जरूरत के समय कर्ज ले सकेंगे और उनका सद्पयोग भी करंेगे। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के 110 करोड़ रूपए बकाया राशि का भुगतान किया गया है।
बता दे कि सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा 4.11 करोड़ रूपये की लागत से किया गया।
मुख्यालय भवन को भूमि आंवटन चीनी मिल डोईवाला द्वारा निःशुल्क किया गया। 887.71 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य जून 2016 में आरम्भ किया गया था और सितम्बर 2017 को यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया।