सोमवार को मौसम ने बदली करवट, 24 घंटे में ओलावृष्टि की चेतावनी

0
104


देहरादून। संवाददाता। राजधानी देहरादून में सोमवार की सुबह अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। ठंडी हवा चलने के कारण मौसम सर्द हो गया है। पिछले कुछ दिन से तापमान में लगतार बढ़ोतरी हो रही थी, रविवार को दून का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका था, लेकिन मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन के चलते पारा लुढ़क गया है। दून व आसपास का मौसम सुहावना हो गया है।

देहरादून में सोमवार की सुबह बादल छाए रहे। करीब 11 बजे बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 50 से 60 किमी की गति से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY