33 प्रधानाचार्यों की तैनाती के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, दीपावली के बाद जारी होंगे आदेश

0
207

देहरादून। प्रदेश के 33 राजकीय इंटर कॉलेजों को जल्द स्थायी प्रधानाचार्य मिलेंगे। प्रधानाध्यापक से पदोन्नत किए गए इन प्रधानाचार्यों की तैनाती की पत्रावली को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मंजूरी दे दी। दीपावली के बाद अगले हफ्ते तैनाती के आदेश जारी होंगे। राजकीय हाईस्कूलों के इन प्रधानाध्यापकों को पदोन्नति और तैनाती को लंबा इंतजार करना पड़ा है। पदोन्नति के लिए डीपीसी बीते जुलाई माह में दो चरणों में हुई थी। पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में 15 पदों को शामिल किया गया। 

दरअसल इनमें में कई वरिष्ठ प्रधानाध्यापकों को तदर्थ प्रधानाचार्य के रूप में राजकीय इंटर कॉलेजों में तैनाती दी गई थी। डीपीसी के बाद शासन ने शिक्षा निदेशालय से तैनाती का प्रस्ताव तलब किया था। इस प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद संबंधित पत्रावली को अनुमोदन के लिए शिक्षा मंत्री को भेजा गया था। मंत्री ने पत्रावली को अनुमोदित कर दिया है। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेजों में स्थायी प्रधानाचार्य मिल जाएंगे। 

पालिटेक्निकों में होगी 22 प्रधानाचार्यों की तैनाती

प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक में जल्द 22 प्रधानाचार्यों की तैनाती की जाएगी। राज्य लोक सेवा आयोग से पदोन्नति की कार्यवाही पूरी होने के बाद इनकी तैनाती होनी है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानाचार्यों की तैनाती के प्रस्ताव को उच्चानुमोदन मिल चुका है। इनकी तैनाती भी जल्द की जाएगी।

LEAVE A REPLY