देहरादून। दस वर्षीय शौर्य सिंह ने टेनिस में सबसे अधिक हिट लगाकर अपना नाम दोहरे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का दावा पेश किया है। इंदिरा नगर स्थित मॉडर्न हाउस प्री स्कूल में शौर्य ने यह सफलता हासिल की है। मास्टर शौर्य ने टाइम कीपर के रूप में दो राष्ट्रीय कोचों अमित कुमार और शिखा बिष्ट की मौजूदगी में 30 सेकेंड में 114 हिट्स और एक मिनट में 216 हिट्स लगाकर दोनों ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा पेश किया है।
टेनिस रैकेट में सबसे अधिक 30 सेकेंड में 90 वैकल्पिक हिट का रिकॉर्ड तमिलनाडु के अश्विन श्रीधर के नाम है, जो उन्होंने 10 मई 2017 को बनाया था। जबकि, एक मिनट में टेनिस रैकेट के साथ सबसे अधिक 150 वैकल्पिक हिट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप कैंटवेल ने 30 मार्च 2018 में बनाया था। शौर्य के पिता डॉ. विशाल आंनद सिंह और माता डॉ. मीना सिंह ने शौर्य की इस करामात को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा है। अभी गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज होने का इंतजार है।