डेंगू से कब मिलेगी सूबें के लोगों को निजात

0
82

देहरादून। संवाददाता। दून में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब डेंगू के 18 और नए मामलें सामने आए हैं, जिनमें डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ के बजाया दून और हरिद्वार में डंेगू का मच्छर ज्यादा सक्रिय है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के मरीजों संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिससें साफ होता है कि शहर में डेंगू की रोकथाम नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ दिनों पहले नगर निगम की ओर से शहर भर मेें डेंगू का लार्वा खत्म करने के लिए छिड़काव किया गया था, जिससें कुछ समय के लिए जरूर राहत मिली थी।

मगर कुछ दिन हुई बारिस के बाद फिर से डेंगू के मच्छरों के लार्वा को उचित स्थान मिल गया। जिस वजह से डेंगू के मरिजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए आस-पास और घरों में बारिस का पानी न जमने दे, साथ ही पीने के पानी को ढ़ककर ही रखें।

LEAVE A REPLY