एमसीआई ने दून मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

0
113


देहरादून। संवाददाता। जिला अस्पताल से उच्चीकृत होकर बने दून मेडिकल कालेज की व्यवस्था जांचने के लिए अस्पताल पहुंची एमसीआई (मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया) की टीम ने आज यहंा व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया है तथा व्यवस्थाओं में सुधार की हिदायत दी है।

भले ही हर नये सत्र से पूर्व एमसीआई द्वारा मेडिकल कालेजों की व्यवस्थाओं का जो जायजा लिया जाता है उसे एक औपचारिकता ही माना जाता है लेकिन अगर किसी कालेज की व्यवस्थाए समुचित नहीं पायी जाती है तो उसके भविष्य पर भी सवाल खड़े होे जाते है। दून अस्पताल पहुंची एमसीआई की टीम ने आज ओपीडी की स्थिति तथा महिला व पुरूष वार्डो का भी निरीक्षण किया।

दून मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को लेकर आये दिन खबरें आती रहती है अस्पताल पर मरीजों का दबाव अधिक होना तथा डाक्टरों की कमी भी इन अव्यवस्थाओं का अहम कारण है। एमसीआई की टीम को आज कई तरह की अव्यवस्थाए अस्पताल में नजर आयी। जिन्हे लेकर टीम के सदस्यों ने असंतोष जताया। नये सत्र की शुरूआत से पहले की जाने वाली इस जांच के बाद टीम का क्या रूख रहता है इसका पता तो बाद में चलेगा लेकिन अस्पताल आने वाले मरीज अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नहीं रहते है आये दिन अस्पताल की मशीनों में आने वाली खराबी के कारण मरीजों को जांच तक बाहर से करवानी पड़ती है। जांच टीम द्वारा अस्पताल की आपात सेवाओं व मोर्चरी तक की व्यवस्थाओं की जांच की गयी है।

LEAVE A REPLY