देहरादून। संवाददाता। 108 सेवा से बेरोजगार होने के बाद अपनी मांगों को लेकर विगत दिनों से ध्रने पर बैठे 108 कर्मियों ने आज डीएम कार्यलय कूच कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
उत्तराखण्ड राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा देने वाली जीवीके का अनुबन्ध् खत्म होने के साथ ही 108 एम्बूलेेंस में कार्यरत 717 कर्मचारी आज मजदूर दिवस पर बेरोजगार हो गये। अपनी दो सूत्राीय मांगों को लेकर ध्रना प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने आज डीएम कार्यालय कूच कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके का अनुबंद समाप्त हो गया। अपना अनुबंध् समाप्त होने के कारण जीवीके द्वारा कम्पनी में काम कर रहे 717 कर्मचारियों को नोटिस देकर सेवाएं समाप्त होने की जानकारी दे दी गयी थी। इन कर्मचारियों की मांग है कि जो नई कम्पनी अब राज्य में आपातकालीन सेवाओं का जिम्मा संभाल रही है उसमें उन्हे पूर्व में दिये जा रहे वेतन पर ही नौकरी पर रखा जाये। अपनी इन्ही मांगों को लेकर आज 108 के पूर्व कर्मियों ने डीएम कार्यालय कूच कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।